होटलों से सस्ते रूम मिलते हैं रेलवे स्टेशन पर, 1 घंटे के अनुसार होती है बुकिंग तथा किराया जानिए कैसे करें बुकिंग
Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों को लगातार ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्रदान कर रहा हैं .इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने रिटायरिंग रूम की सुविधा दी है तथा रिटायरिंग रूम की सुविधा इसीलिए दी जा रही है क्योंकि यात्रियों को आराम करने के लिए तथा दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए कही आवश्यकता होती है तथा ऐसी स्थिति में लोग होटलों की ओर आकर्षित होते हैं तथा अपनी परिस्थितियों के अनुसार के अनुसार होटलों को ढूंढते हैं परंतु यात्री यह नहीं जानते कि IRCTC रेलवे स्टेशन पर ही कमरे उपलब्ध कराता है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये कमरे होटलों के कमरों की कीमतों के मुकाबले कम कीमतों पर होते हैं. आप केवल ₹100 में होटल जैसा रूम रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर पा सकते हैं,खास बात है कि ये कमरे वातानुकूलित हैं और सभी जरूरी सुविधाओं से परिपूर्ण है .
कमरे का किराया आपकी पसंद और ठहरने की समय के अनुसार बढ़ सकता हैं. ये दरें पूरे भारत में विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग हो सकती हैं.
क्या है रिटायरिंग रूम :
IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार , रिटायरिंग रूम वे कमरे हैं जो भारत के पूरे रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं तथा यह एसी और नॉन एसी दोनों कैटेगरी में उपलब्ध है तथा इनमें रुकने की अवधि न्यूनतम 1 घंटा तथा अधिकतम 48 घंटे हैं.
कैसे कराएं बुकिंग –
अगर आप ट्रेन से यात्रा के दौरान रिटायरिंग रूम में ठहरना चाहते हैं तो आसानी से इन कमरों की बुकिंग https://www.rr.irctctourism.com/#/home पर जाकर करा सकते हैं.