BPL Ration Card: खट्टर सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेगा दुगुना राशन, जल्दी देखे

BPL Ration Card: हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है मई महीने में दुगना राशन मिलने वाला है अब सरकार ने मई महीने में राशन कार्ड धारकों को दो बार देख राशन देने का ऐलान कर दिया है अप्रैल महीने का राशन मई महीने में राशन डिपो पर फटा जा रहा है जबकि मई महीने का राशन भी इसी महीने यानी मई महीने में बांटा जाएगा और 20 मई के आसपास दोनों महीने का राशन बांट दिया जाएगा.

परिवार पहचान पत्र लागू होने के बाद 1 महीने के राशन के वितरण में काफी समस्या आ रही थी जनवरी महीने का राशन फरवरी महीने में मिल रहा था और फरवरी महीने का राशन मार्च महीने में मिल रहा था. तो सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए योजना बना ली है कि मई महीने मे अप्रैल और मई महीने का राशन एक साथ देंगी.

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मई महीने में 33 लाख 87 हजार 107 कार्ड धारकों को गेहूं चीनी वितरित जाने बांटा जाएगा इसमें AAY को 26259 KG और SBPL कार्ड धारकों के मई महीने के लिए 2064283 किलोग्राम चीनी की एलोकेशन जारी कर दी है.

इसी प्रकार से इन्हीं कार्ड धारकों को मई महीने में ASY को 1928519 किलोग्राम और SBPL वर्ग के लिए तीन करोड़ 40 लाख 27 हजार 970 किलोग्राम गेहूं का लोकेशन जारी किया है.

यहां देखे लिस्ट कौन से जिले को कितना फायदा होगा click here

अप्रैल महीने का राशन का राशन कई जगह पर वितरित कर दिया गया है परंतु किसी जगह पर नहीं हो पाया है. किन जिलों में मई महीने का राशन और अप्रैल महीने का राशन की तरफ नहीं किया गया उनको 20 मई तक राशन वितरित किया जाएगा और 15 मई तक राशन डिपो में राशन पहुंच जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *