फ्री राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने किये ये बदलाव

बीते कुछ समय में केंद्र सरकार नेओपन मार्केट सेल स्कीम में राज्यों में गेहूं व चावल की बिक्री बंद कर दी थी. सरकार के इस कदम से गरीबों को मुफ्त अनाज देने वाले राज्‍यों पर सीधा असर पड़ा था. सरकार के इस फैसले के बाद राज्‍यों को सेंट्रल पूल से गेहूं और चावल म‍िलना बंद हो गया था. अब पहले दौर की ई-नीलामी में छोटे कारोबार‍ियों से अच्‍छा र‍िस्‍पांस नहीं म‍िलने के कारण, योजना में बदलाव पर व‍िचार क‍िया जा सकता है.

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि केंद्र अगले कदम पर फैसला लेने से पहले देखेगा कि ई-नीलामी दौर कैसे चलते हैं. ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत चावल की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस-शासित कर्नाटक और केंद्र सरकार के बीच तनातनी की स्थिति बन गई है. केंद्र का कहना है कि अगर सभी राज्य केंद्रीय बफर स्टॉक से चावल मांगना शुरू कर देते हैं तो मांग को पूरा करने के लिए उसके पास पर्याप्त भंडार नहीं है.

5 जुलाई को आयोजित पहली ई-नीलामी में एफसीआई (FCI) ने 3.88 लाख टन चावल की पेशकश की थी. लेकिन 5 बोलीदाताओं को केवल 170 टन चावल ही बेचा गया. अगली नीलामी 12 जुलाई को होने वाली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *