आ गई जुलाई की Bank Holliday लिस्ट, छुट्टियों का रहेगा भरमार,15 दिन के लिए होने वाला है बैंक बंद, जानिए क्या है पूरी खबर
Bank Holiday in July 2023: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार जुलाई महीने में 15 दिन के लिए बैंक रहेगा बंद, राज्य में होने वाले आयोजनों तथा पर्वो को ध्यान में रखते हुए तथा रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार का अवकाश भी लिस्ट में शामिल किया गया है परंतु आप ऑनलाइन सर्विस के द्वारा अपना बैंक से संबंधित कामों को निपटा सकते हैं.
Bank Holiday list: जून का महीना खत्म होने में महज 3 दिन बाकी है तथा नया महीना बहुत सारे बदलाव के साथ शुरू होने वाला है इसके ही चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों की holiday लिस्ट जारी कर दी हैं holiday लिस्ट के अनुसार जुलाई महीने में बैंक केवल आधा महीना ही खुलेगा और आधा महीना बैंक बंद रहेगा परंतु ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से बैंक से संबंधित कार्यों को आप निपटा सकते हैं.
घर से निकलने से पहले ही चेक कर ले Bank Holiday लिस्ट :
आपको अगले महीने जुलाई में बैंक से संबंधित कोई भी कार्य रहता है तो उसको जल्दी से निपटा लेना ही समझदारी है क्योंकि जुलाई महीने में 15 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाला है, हालांकि यह बैंक holiday अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में बेहद जरूरी है कि जब भी आप बैंक से संबंधित कार्य के लिए बैंक जाए तो उससे पहले एक बार बैंक holiday लिस्ट पर नजर मार ले जुलाई महीने में बैंक 15 दिन के लिए बंद रहने वाला है ऐसा ना हो कि आप कही बैंक जाए और आपको बैंक के गेट पर ताला लटका हुआ नजर आए.
RBI की वेबसाइट पर चेक कर ले HOLIDAY लिस्ट
RBI ऑफिशल वेबसाइट पर जुलाई में होने वाले HOLIDAY लिस्ट को चेक कर सकते हो तो इससे संबंधित अपडेट भी देती रहेगी ,मोबाइल पर इस लिंक https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पे क्लिक करके आप holiday लिस्ट चेक कर सकते हो.
घर बैठे कर सकेंगे बैंकिंग का काम
आप आसानी से घर से बैंकिंग कार्य को निपटा सकते हैं। यदि बैंक की छुट्टी के दिन कोई आवश्यक काम होता है, तो आप एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग करके अपने घर से बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं 24×7 उपलब्ध रहती हैं। इसके अलावा, आप यूपीआई (UPI) की सहायता भी पैसों के लेन-देन के लिए ले सकते हैं।