Auto ka kiraya: अब ऑटो चालक लेंगे आपसे इतने रुपए, विद्यार्थियों को मिलेगी छूट, ज्यादा किराया लेने पर कटेगा चालान
हरियाणा। Auto ka kiraya: हरियाणा के जिला जींद में ऑटो चालक अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे थे. वह मनचाहा किराया लोगों से वसूल रहे थे जिससे आम जनता परेशान हो गई थी और अब आम जनता ने बड़ा कदम उठाया और इस समस्या को डीसी ऑफिस तक लेकर गए. DC ऑफिस जाने के बाद आम जनता को उनकी समस्या का हल मिला.
टेंपो चलाने वाले चालक रोजाना हजारों सवारियों से अपनी मनमर्जी का किराया वसूल रहे थे. जिससे सरकारी प्रशासन विभाग को दिन प्रतिदिन समस्या मिलती जा रही थी. समस्या का समाधान हुआ तो सामने आया कि कोई भी टेंपो चालक किसी भी सवारी से 10 से ₹20 प्रति सवारी किराया ले सकेगा अगर ऑटो चालक ₹20 से अधिक किराया लेता है.
यह फैसला यह रिक्शा और ऑटो ड्राइवर की यूनियन बैठक में लिया गया और बड़ी खबर यह आई थी कोई टेंपो चालक ज्यादा किराया लेगा तो उस पर सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी और जुर्माना लगाएगी और उनका चालान भी काटा जाएगा। इससे पहले ऑटो ड्राइवर कुछ दूरी के लिए यात्रियों से 20 से ₹30 प्रति सवारी लेते थे. परंतु अब ऐसा नहीं होगा अब केवल 10 से ₹20 में पूरे शहर का मज़ा ले पायेंगे.