Army News: भारतीय अग्निवीरो को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, 4 साल के बाद रेलवे देगा नौकरी हुआ है ऐलान
Army News; गुरुवार को सीधी भर्ती में अग्नि वीरों को रिजर्वेशन देने की घोषणा की है लेवल 1 में 10 पर्सेंट और लेवल 2 में उससे ऊपर की नॉन गजेटेड पोस्ट में 5% कोटा देने का फैसला लिया गया है अग्निवीर को फिजिकल टेस्ट में और आयु सीमा मे छूट प्रदान की जाएगी पहले भेज करनी वीरों के लिए 5 साल और बाद के बच्चों के लिए 3 साल के एज रिलेशन में छूट दी जाएगी.
और साथ ही बताया कि पूर्व सैनिकों सीसीएएस के मामले भी रिजर्वेशन होंगे. न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधक को लेटर जारी किया है कि रेलवे की भर्ती एजेंसियां उन पर अग्नि वीरों की भर्ती में यह छूट और सुविधाएं प्रदान करने जा रही है जो सेना में सफलतापूर्वक 4 साल पूरा कर लेंगे उनको रेलवे में आसानी से नौकरी मिल जाएगी.
कब शुरू हुई थी अग्नीपथ योजना
2022 में सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू हुई केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत 25% युवाओं को ही सेना में ज्यादा समय के लिए रखा जाएगा बाकी 75 परसेंट को एग्जिट पैकेज के साथ बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. हालांकि कई केंद्रीय मंत्रालय राज्य सरकारों इंडस्ट्रीज ने अग्नि वीरों को नौकरियों में रिजर्वेशन देने का फैसला किया है.
अब भारतीय रेलवे दिन की मदद के लिए आगे पाव निकाल रहा है जो अग्निवीर 4 साल पूरा करेंगे वे रेलवे भर्ती एजेंसियों की अधिसूचना के तहत आवेदन कर सकेंगे. मां प्रबंधकों को लिखे पत्र में यह भी कहा गया है कि अधूरी वैकेंसीज को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा यानी कमी होने पर खाली पोस्ट को संयुक्त योग्यता सूची के जरिए भरा जाएगा.
यह नौकरियां होगी लेवल एक व दो में
आवेदन करने के लिए अग्नि वीरों के लिए केवल ₹250 ही बतौर फीस काटी जाएगी रेलवे की ब्रांच जैसे हॉस्पिटल में असिस्टेंट और ट्रैक मिनिस्टर ग्रेड 4 में हेल्पर की सिलेक्शन के लिए le11 की पोस्ट की परीक्षा होती है लेवल 2 की पोस्ट में जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट अकाउंटेंट कलरक कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर शामिल है.