Army bhrti 2023: हरियाणा में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बाद इस दिन से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, कर्नल दीपक कटारिया ने दी जानकारी
Army bhrti 2023: हरियाणा के रोहतक स्थित स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के प्रति निर्देशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि इस वर्ष अग्निवीर भर्ती रैली के कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई से 9 अगस्त तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.
इसके लिए 17 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया है कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि गत वर्ष 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित भर्ती रैली में उम्मीदवारों ने जोश और उत्साह के साथ भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बढ़-चढ़कर और अत्यधिक बच्चों ने भाग लिया.
480 भारतीय अग्निवीरो को प्रशिक्षण केंद्र भेजा
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा गत फरवरी में मार्च माह के दौरान चयनित 480 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र में भेजा गया है उन्होंने युवाओं को आहान किया कि वे 26 जुलाई से 9 अगस्त तक राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित होने वाले अग्निवीर भर्ती रैली में उत्साह व जोश के साथ ही बढ़-चढ़कर भाग ले और भारतीय सेना में शामिल हो.