शाहरुख खान के फिल्म ‘पठान’ के बाद लंबे इंतजार के बाद जवान का ट्रेलर रिलीज, लेकिन यहां छिपी है एक अद्भुत रहस्य! जानिए जवान की कहानी

Jawaan Movie Story: शाहरुख खान के फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर रहने के बाद अब लंबे इंतजार के बाद जवान का ट्रेलर रिलीज किया गया है, फिल्म से जुड़े तमाम पहलुओं को छुपा कर रखा जा रहा था .परंतु ट्रेलर आने से पहले ही शाहरुख खान का गंजा लुक वायरल हो गया था तथा फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस भी बाहर आ गए थे. परंतु मेकर्स ने उन्हें पहले ट्रेलर में जगह नहीं दी है.जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म का दूसरा ट्रेलर अगस्त में आएगा, इस ट्रेलर में एक ऐसा सीन है जिसके आधार पर जवान फिल्म की पूरी कहानी का पता चल रहा है.
क्या है जवान की कहानी
जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे, इसमें एक किरदार बेटे का होगा तथा दूसरा किरदार पिता का तथा शाहरुख खान का किरदार जो पिता वाला है वह यकीनन पहले इंडियन आर्मी में था ट्रेलर में एक ऐसा सीन है जहां कुछ लोग एक जवान की आखिरी विदाई में शामिल होने आए हैं यह शायद वही पिता वाला किरदार है जिसे मारा हुआ माना लिया गया है मगर वो असल में मरा नहीं है. वह आदमी कुछ बेचारी और परेशान महिलाओं की मदद करता है उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लेता है इसके बाद वो लोग एक-एक करके कुछ मिशन को अंजाम देते हैं जिसकी वजह से उसे इंडिया में क्रिमिनल मान लिया जाता हैं .