ओम राउत की आदिपुरुष की ओटीटी रिलीज डेट लटकी, नेटफ्लिक्स ने पूरे पैसे देने से किया मना!

Adipurush Ott Release

Adipurush Ott Release: 7,000 साल पहले, अयोध्या के राजकुमार राम जी की पत्नी सीता जी को लंका के राक्षस राजा रावण द्वारा अपहरण कर लिया गया था। श्री राम अपनी पत्नी सीता जी को बचाने के उद्देश्य से होने भाई लक्ष्मण सहित बाली और बजरंग की सेना की मदद से लंका के द्वीप पहुंचे, और धर्म और अधर्म की लड़ाई लड़ अपनी पत्नी सीता जी को बचाया

आदिपुरुष Box Office Collection

निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती नजर आ रही है. फिल्म आदिपुरुष की कमाई अब लगभग खत्म हो गई है क्योंकि इसकी कमाई करोड़ों से लाख में पहुंच गई है. फिल्म आदिपुरुष की सिनेमेट्रोग्रेफी लोगों को पसंद नहीं आई और फिल्म के डायलॉग्स तो बुरी तरह नकार दिए गए. ओम राउत की इस फिल्म को धूल खानी पड़ रही है. मेकर्स ने फिल्म की टिकट्स बेहद कम कर दी लेकिन फिर भी लोग फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं.

थिएटर के कलेक्शन के अनुसार आदिपुरुष को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है तथा रिलीज से पहले खबरें थीं कि आदि पुरुष को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है report ke अनुसार जब कोई प्रड्यूसर अपनी फिल्म को ओटीटी के साथ डील करने जाता है तो वो उन्हें एक आंकड़ा बताता है तथा ये वो आंकड़ा होता है जो प्रोड्यूसर को लगता है कि फिल्म इतना सिनेमा घरों से कमा लेगी.
परंतु अगर फिल्म मेकर्स के द्वारा बताई गई रकम जितना फिल्म नहीं कमा पाती तो ott film ki कीमत कम कर देते हैं

यही हुआ है आदिपुरुष के साथ , अब Netflix आदिपुरुष फिल्म के 125 से 130 करोड रुपए दे रही है अगर यह कीमत फिल्म मेकर्स को रास आई तो फिल्म Netflix पे रिलीज हो जाएगी .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *