घर और ऑफिस में बहुत आसानी से कर सकते हैं इस्तेमाल! मात्र 499 में खरीदे AC
नई दिल्ली। यदि आपके मन में भी Ac बदलने का विचार आया है तो यह खबर जरूर पढ़ें. क्योंकि यह खबर पढ़ने के बाद प्रोटोकॉल मिनी एसी खरीदना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इस एसी को अब ₹500 हीं खरीद सकते हैं. इसका इस्तेमाल भी बहुत आसानी से किया जा सकता है, इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें.
मात्र 499 रुपए में AC:
एसी की प्रिंटेड एमआरपी प्राइस ₹999 है. लेकिन अब इसे डिस्काउंट में खरीदा जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र ₹499 हो गई है. इतने कम पैसों में भी यह वही कूलिंग इफेक्ट देता है तथा इसे आप अपने घर और ऑफिस दोनों में लगा सकते हैं.
29% डिस्काउंट:
वैसे इसकी एक्चुअल प्राइस ₹699 है लेकिन 29% के डिस्काउंट के बाद इसे ₹499 में खरीदा जा रहा है. इसका इस्तेमाल आप बहुत आसानी से अपने घरों में कर सकते हैं.